खेल

अगर टीम को जीत नहीं दिला पाया तो कप्तानी छोड़ दूंगाः अजहर अली

कराची
पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अजहर अली ने बुधवार को कहा कि अगर वो टीम की जीत में रनों से योगदान नहीं दे पाएंगे तो अपना पद छोड़ देंगे। अजहर हाल में ही टेस्ट कप्तान बनाए गए हैं और उसके बाद से कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। पिछले महीने ही अजहर अली को पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है और इसके बाद से वो एक भी फिफ्टी तक नहीं जड़ सके हैं। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में अजहर ने 36 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने खुद माना कि पिछले कुछ समय में उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है। 34 वर्षीय अजहर अली ने कहा, 'मैं अभी खराब दौर से गुजर रहा हूं लेकिन मैं अभी खराब फॉर्म में नहीं हूं। मैं गेंद को खेल पा रहा हूं ये बस एक पारी की बात है और मुझे मालूम है कि मैं वापसी कर लूंगा।' पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 19 दिसंबर से कराची में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। अजहर ने कहा, 'रावलपिंडी में खराब मौसम ने खेल बिगाड़ा। लेकिन मुझे लगता है कराची का विकेट काफी बैलेंस्ड है। ये विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार होगा, मुझे लगता है कि ये टेस्ट करीबी होगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगी।'

अजहर ने ऐसे संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में लेग स्पिनर यासिर शाह की वापसी हो सकती है। यासिर को पहले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज फवाद आलम की वापसी मुश्किल होगी। अजहर ने कहा कि जिस तरह से कराची में 2009 में कप्तान यूनिस खान ने बड़ी पारी खेली थी वैसे ही मैं भी बड़ी पारी खेलना चाहता हूं। इस मैदान पर तब यूनिस खान ने श्रीलंका के खिलाफ 313 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने कहा, 'हां अगर मैं यूनिस खान जितना बड़ा स्कोर बनाता हूं तो ये काफी अच्छा रहेगा, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। अभी सबसे बड़ा लक्ष्य टीम को इस टेस्ट में जीत दिलाना है।' कप्तान बनने के बाद से अजहर ने 39, 5, 9, 9 और 36 रनों की पारी खेली है। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment