भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अक्टूबर माह में दो संभागीय मुख्यालयों के अग्रणी महाविद्यालयों में शिकायत निवारण शिविर लगाया जायेगा।
शिविर में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे तथा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे न्यायालीन एवं पेंशन प्रकरण, शासन स्तर पर जारी होने वाली अनुमतियाँ, वित्तीय अनियमितता के प्रकरण, विद्यार्थियों से प्रवेश, विभिन्न संकायों में सीट्स संख्या का निर्धारण, जन-भागीदारी से संचालित स्व-वित्तीय पाठयक्रमों के प्रकरण, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, परीक्षा एवं परिणाम आदि के प्रकरण का निपटारा किया जायेगा। शिविर में आयुक्त उच्च शिक्षा, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक और महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहेंगे।
शिकायत निवारण शिविर समय-सारणी
क्र माह संभाग अग्रणी महाविद्यालय आयोजन तिथि
(आयोजन स्थल) (संभावित एवं परिवर्तनीय)
1 अक्टूबर-2019 1. भोपाल-नर्मदापुरम 1. शासकीय हमीदिया महाविद्यालय, भोपाल 10.10.2019
2. सागर 2. शासकीय कन्या महाविद्यालय, सागर 26.10.2019
2 नवम्बर-2019 1. इंदौर 1. शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर 14.11.2019
2. उज्जैन 2. शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय, उज्जैन 28.11.2019
3 दिसम्बर-2019 1. ग्वालियर-चम्बल 1. शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, ग्वालियर 13.12.2019
2. जबलपुर 2. शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर 30.12.2019
4 जनवरी-2020 1. रीवा 1. शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, रीवा 17.01.2020
2.भोपाल-नर्मदापुरम 2. शासकीय हमीदिया महाविद्यालय, भोपाल 29.01.2020
5 फरवरी-2020 1. सागर 1. शासकीय कन्या महाविद्यालय, सागर 10.02.2020
2. इंदौर 2. शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर 29.02.2020
6 मार्च-2020 2. उज्जैन 1. शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय, उज्जैन 07.03.2020
3. ग्वालियर-चंबल 2. शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, ग्वालियर 31.03.2020
7 अप्रैल-2020 1. जबलपुर 1. शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर 15.04.2020
2. रीवा 2. शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, रीवा 30.04.2020