अंबिकापुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) का एक संदिग्ध मरीज मिला है. सस्पेक्टेड मरीज एक छात्र है जो चीन (China) के एक मेडिकल कॉलेज में एसबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रहा था. कुछ दिन पहले अपनी परीक्षा खत्म कर छात्र अंबिकापुर वापस आया. फिर उसे गले में खराश की शिकायत होने लगी. पूरे परिवार के साथ छात्र इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा. माना जा रहा है कि छात्र कोरोना वायरस से ग्रस्त हो सकता है. एहतियात के तौर पर छात्र का ब्लड सैंपल (Blood Sample) ले लिया गया है. सैंपल को जांच के लिए पुणे (Pune) के लैब भेज दिया गया है.
अंबिकापुर के गांधीनगर इलाके के एक छात्रा में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टी नहीं की गई है. दरअसल, 29 वर्षीय छात्र चीन के साउथ वेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी के लोजो शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई करता है. 09 जनवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद वो अपने घर अंबिकापुर लौटा है. तकीबन एक दिन पहले ही उसके गले में खराश हुई, तो वो एहतियातन जांच कराने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा. फिलहाल, छात्र को करोना वायरस के खतरे की आशंका जताई जा रही है.
इधर, छात्र कोरोना की आंशका के बाद उसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेटेड वार्ड में रखा गया है. मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अनिल प्रसाद का कहना है कि डॉक्टरों द्वारा छात्र का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए नेशनल वायरल इंस्टीट्यूट पुणे स्थित लैब में भेजा जा रहा है. वहां से जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर युवक का इलाज किया जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोराना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. जानकारी के मुताबिक इस वायरस से दुनिया भर में अब तक 17 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें से अकेले चीन में 17 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. दुनिया भर के डॉक्टर कोरोना वायरस का इलाज खोजने में लगे हैं. छत्तीसगढ़ में भी इस वायरस को लेकर सरकार ने एहतियात बरतने के लिए निर्देश पहले ही जारी किए हैं.