कांकेर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले में सुरक्षा बल के जवान ने गोली मारकर (Shoot Himself) खुदकुशी (Suicide) कर ली है. जवान की ड्यूटी नवागांव के पोलिंग बूथ पर लगी थी. मतदान ड्यूटी (Election Duty) के दौरान ही जवान ने खुद को गोली मार ली. घायल जवान को इलाज के लिए अंतागढ़ अस्पताल लाया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई है. जवान की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. मृत जवान कोण्डागांव जिले के जुगानी पुर का रहने वाला है. घटना की खबर परिजनों को दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस घटना की पुष्टी अंतागढ़ एसडीओपी (SDOP) कौशलेंद्र पटेल ने की है.
दरअसल कांकेर जिले के अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा ब्लॉक में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इस दौरान अंतागढ़ के नवागांव पोलिंग बूथ में ड्यूटी पर तैनात एक SSB (Sashastra Seema Bal) के जवान ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली है. जवान का नाम कॉन्स्टेबल जयकुमार नेताम बताया जा रहा है. जवान 28 बटालियन वीं बटालियन में तैनात था. गोली की आवाज सुनते ही बाकी के जवानों ने तत्काल घायल जवान को अंतागढ़ अस्पताल पहुंचाया. जवान की हालत नाजुक बताई जा रही थी. अंतागढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया है.
मालूम हो कि, रविवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चला दी थी. घटना में सीएएफ के एक जवान की मौत हो गई थी, जबकि दो जवान घायल हो गए थे.