बेंगलुरु
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में चार रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने 217 वनडे पारियों में यह कीर्तिमान रच दिया है. रोहित ने इसी के साथ ही सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया.
रोहित शर्मा ने इन सभी दिग्गजों से कम पारियां खेलकर अपने 9000 वनडे रन पूरे किए हैं. सौरव गांगुली ने 228, सचिन तेंदुलकर ने 235 और ब्रायन लारा ने 239 पारियों में 9000 वनडे रन पूरे किए थे.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 194 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन
- विराट कोहली – 194 पारी
- एबी डिविलियर्स – 205 पारी
- रोहित शर्मा – 217 पारी
- सौरव गांगुली – 228 पारी
- सचिन तेंदुलकर – 235 पारी
- ब्रायन लारा – 239 पारी
वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर आते हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 शतक हैं.
सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल शतक
- 49 सचिन तेंदुलकर
- 44 विराट कोहली
- 30 रिकी पोंटिंग
- 28 सनथ जयसूर्या/ रोहित शर्मा