विदेश

हाफिज सईद की सुनवाई पाकिस्तान से बाहर किए जाने की राज्यसभा में उठी मांग

नयी दिल्ली
राज्यसभा में भाजपा के एक सदस्य ने मुंबई आतंकी हमले के षडयंत्रकारी हाफिज सईद की सुनवाई पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी अंतरराष्ट्रीय अदालत में किए जाने की मांग की। भाजपा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में हाफिज की सुनवाई पाकिस्तान में बंद कमरे में हुयी और इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। हाफिज को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। राव ने कहा कि घोषित वैश्विक आतंकवादियों के विरूद्ध सुनवाई मूल देश में नहीं बल्कि बाहर और किसी अंतरराष्ट्रीय अदालत में की जानी चाहिए तथा भारत को इस संबंध में पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment