छत्तीसगढ़

हाथी प्रभावित गांवों में सोलर लाइट लगाने सीएम से मिले विधायक

महासमुन्द
महासमुंद क्षेत्र के हाथी प्रभावित गांवों में सोलर लाइट लगाने की मांग को लेकर विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायक श्री चंद्राकर ने इसके लिए वित्तीय वर्ष के बजट में राशि का प्रावधान करने की मांग भी की है। विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि सिरपुर इलाके में पिछले कुछ सालों से हाथियों का आंतक बना हुआ है। जान माल के नुकसान के चलते इस क्षेत्र के लोग परेशान के साथ ही दहशत में हैं। लहंगर, गुरुडीह, मोहकम, परसाडीह, केशलडीह, बंदोरा, खिरसाली, सुकुलबाय, बांसकुड़ा-1 व 2, बिरबिरा, खड़सा, पीढ़ी, भोरिंग,अछोली, अमलोर, मरौद, खमतराई, मालीडीह, पिरदा, केडियाडीह, चुहरी-बोरिद, नांदबारु, सेनकपाट, फुसेराडीह, छपोराडीह, खड़उपार, रायकेरा सहित 58  गांव हाथी प्रभावित हैं।

बता दें कि अब तक हाथियों के हमले से 16  लोगों की मौत हो चुकी है। विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोग लगातार सौर उर्जा से चलित स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर रहे हैं। लिहाजा इसके लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में राशि का प्रावधान करने की जरूरत है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment