मध्य प्रदेश

स्व. मती इंदिरा गाँधी के जन्म दिन पर गाँवों में होंगी “प्रियदर्शिनी ग्राम सभाएँ

भोपाल

देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय मती इंदिरा गाँधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर को प्रत्येक ग्राम में ''प्रियदर्शनी ग्राम सभा'' का आयोजन किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री किसी एक गाँव की ग्रामसभा में अनिवार्य रूप से अपनी भागीदारी दर्ज कराएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार के वचन-पत्र में महिला सशक्तिकरण के वचन को पूरा करने के उद्देश्य से प्रियदर्शनी ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

मंत्री  पटेल ने कहा कि 19 नवम्बर से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 'महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केन्द्र'' भी प्रारम्भ किये जा रहे हैं। इन केन्द्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिकों को सिंगलविंडो सिस्टम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवा केन्द्रों में लगभग 23 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20 दिसम्बर तक युवा ग्राम शक्ति समिति गठित की जाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment