स्लाइडिंग डोर स्क्रीन वाला फोन ला रही TCL

इन दिनों स्मार्टफोन मेकर कंपनियां फोल्डेबल फोन पर काफी फोकस कर रही हैं। सैमसंग अपने दो फोल्डेबल फोन ला चुकी है और मोटोरोला और हुवावे जैसी कंपनियां भी इस मामले में पीछे नहीं है। वहीं, चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी TCL एक कदम आगे निकलते हुए ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जिसमें स्लाइडिंग डोर स्क्रीन होगी। CNET की रिपोर्ट के मुताबिक, टीसीएल एक ऐसे फोन पर काम कर रही है जो दिखने में एक साधारण फोन जैसा है लेकिन इसमें एक ऐसी स्क्रीन दी गई है जिसे स्लाइडिंग दरवाजे की तरह खींचना पड़ता है और यह फोन टैबलेट में बदल जाता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दिखाया जाना था, हालांकि करॉना वायरस के चलते इस इवेंट को रोक दिया गया है। रिपोर्ट में इस फोन की कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं। तस्वीरों में दिखाया गया है कि इस फोन में एक प्राइमरी डिस्प्ले होगा। इस डिस्प्ले के दोनों तरफ कर्व्ड डिजाइन दिया गया है। डिस्प्ले को दाईं तरफ से खींचने की सुविधा दी गई है, जिससे यह टैबलेट के साइज का बन जाता है।

ड्यूल फ्रंट और क्वाड रियर कैमरा
फोन में ड्यूल-फ्रंट कैमरा भी साफ देखा जा सकता है, जो पंच-होल डिजाइन के साथ स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में दिया गया है। पीछे की तरफ फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस फोन की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अभी यह भी साफ नहीं है कि स्क्रीन के लिए किस मेकनिज़म का इस्तेमाल किया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment