स्ट्रॉबेरी आपकी स्किन का सुपरफ्रूट

स्ट्रॉबेरी और हेल्थ, इन दोनों का गहरा नाता है। स्ट्रॉबेरी न सिर्फ एक यमी फ्रूट है बल्कि सेहत का खजाना है। इसमें भरपूर ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स और विटमिन सी होता है जिसकी वजह से इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं। सिर्फ हेल्थ बेनिफिट्स ही नहीं बल्कि इसमें कई ब्यूटी सीक्रेट्स भी हैं।

स्ट्रॉबेरी आपकी स्किन के लिए सुपरफ्रूट है। स्ट्रॉबेरी आपकी स्किन की बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम की नैचरल दवा है। आप जिन स्किन प्रॉबलम्स के लिए लंबे समय से महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल कर रही हैं, उन प्रॉब्लम्स को स्ट्रॉबेरी चुटकियों में छू-मंतर कर सकती है।

मुहांसे से लड़े
स्ट्रॉबेरी आपकी स्किन को मुहांसों से बचाती है। स्ट्रॉबेरी में मौजूद ऐंटी ऑक्सिडेंट मुहांसे दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए स्ट्रॉबेरी का पेस्ट बनाके ऐलेवेरा ऑइल या ऐलोवेरा जेल में मिक्स कर लें। इसे चेहरे में लगाकर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।

डार्क सर्कल
स्ट्रॉबेरी डार्क सर्कल दूर करने की नैचरल दवा है। यह डार्क सर्कल और आंखों की सूजन को दूर करती है। इसके लिए स्ट्रॉबेरी को करीब 30 मिनट के लिए फ्रिज में छोड़ दें। इसके बाद इसके टुकड़े काट लें और डार्क सर्कल पर रखें। आपको इसका फायदा तुरंत देखने को मिलेगा।

ऐंटी-एजिंग
इसमें मौजूद ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स के कारण यह एक बेहतरीन ब्यूटी प्रॉडक्ट है। स्ट्रॉबेरी आपकी स्किन से रिंकल्स, फाइनलाइन और रूखेपन की भी छुट्टी कर सकती है। इसके लिए स्ट्रॉबेरी का जूस काफी फायदेमंद है।

फेशल क्लीनजर
ज्यादातर स्किन समस्या धूल और गंदगी की वजह से होती है। भागदौड़ के बीत अकसर आप अपनी स्किन का ख्याल नहीं रख पाती हैं और आपको पता भी नहीं चलता है कि आपके चेहरे पर कितनी गंदगी जमा हो गई है। लेकिन अगर आप स्ट्रॉबेरी खाना पसंद करती हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment