एडिलेड
पाकिस्तान लेग स्पिनर यासिर शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऐसा कुछ किया था जो काफी समय तक सुर्खियों में रहा था। यासिर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट किया और इशारा किया था कि सातवीं बार उन्होंने इस बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज रह चुके वसीम अकरम ने कहा है कि यासिर शाह की ये हरकत आगे उनको ही बैकफायर कर सकती है।
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले अकरम ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, 'हमारे समय में हम इस बात पर ध्यान नहीं देते थे कि हमने किसी बल्लेबाज को कितनी बार आउट किया है। ये आपके दिमाग में आने वाली आखिरी चीज होती थी। आज के समय में स्टैट्स से सबको सबकुछ पता होता है।' अकरम ने कहा, 'लेकिन मैं एक गेंदबाज के तौर पर इससे थोड़ा परेशान हूं। क्या मेरे चलते खेल पर प्रभाव पड़ रहा है? क्या मेरे खेल से पाकिस्तान जीत रहा है या हार रहा है? अगर नहीं तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैंने किसी बल्लेबाज को कितनी बार आउट किया है। ये एक नासमझ गलती है। मुझे उम्मीद है कि इस तरह से उन्होंने स्मिथ को उकसाया नहीं है।'
स्मिथ को बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन झेलना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की। स्मिथ ने एशेज सीरीज में 110.57 की औसत से 774 रन बनाए। पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ स्मिथ चार रन पर आउट हो गए और इसके बाद खुद को सजा भी दी थी। वो गाबा स्टेडियम से टीम होटल तक दौड़कर गए थे। यासिर शाह के सेंडऑफ को लेकर स्मिथ ने एडिलेड टेस्ट से पहले कहा था, 'यासिर के सेंडऑफ से मुझे और प्रेरणा मिली और मैं दूसरे टेस्ट मैच में और भी सतर्क रहूंगा।'