साउथ कोरिया के टेक ब्रैंड सैमसंग की ओर से बीते दिनों क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाला Galaxy Z Flip लॉन्च किया गया था। कंपनी ने भारत में भी इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग अनाउंस कर दी है। सैमसंग का कहना है कि इस स्मार्टफोन के फोल्ड होने वाले डिस्प्ले में कंपनी की ओर से तैयार की गई खास अल्ट्रा-थिन ग्लास (यूटीजी) टेक्नॉलजी दी गई है। इनोवेटिव डिजाइन वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन को सैमसंग की ई-शॉप और सिलेक्टेड रिटेल स्टोर्स पर 21 फरवरी से प्री-बुक किया जा सकेगा। भारत में इसकी कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है। सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनस डायरेक्टर आदित्य बब्बर ने कहा, 'पिछले साल सैमसंग ने मोबाइल फोन की दुनिया में बड़ा बदलाव Galaxy Fold लॉन्च के साथ किया था। इस साल Galaxy Z Flip के साथ हम बदलाव की तैयारी में हैं। फोन में अपनी तरह का पहला फोल्डेबल ग्लास डिस्प्ले और हमारी सबसे छोटी हिंज दी गई है। Galaxy Z Flip आपको बड़ी स्क्रीन के फायदे तो देगा ही, साथ ही कॉम्पैक्ट होने के चलते आपकी हथेली में फिट हो जाएगा।' प्रीमियम फीचर्स वाला यह फोन स्टाइल स्टेटमेंट के तौर भी यूजर्स के बीच जगह बना सकता है।
ऐसा है Galaxy Z Flip
गैलेक्सी Z फ्लिप सैमसंग के खास अल्ट्रा-थिन ग्लास के साथ आता है जो इसकी स्क्रीन को प्रटेक्ट करता है। फोल्डेबल स्क्रीन के तौर पर 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन को फोल्ड करने पर बाहर छोटा सेकंडरी कवर डिस्प्ले 1.06 इंच का है और मेन डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में पंच-होल दिया गया है। प्राइमरी कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर दिया गया है और सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
खास फ्लेक्स मोड UI
फोल्ड होने वाले इस फोन को विडियो शूट करने या फोटो क्लिक करने के लिए 90 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है और 8 जीबी तक की रैम मिलती है। बैकअप के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है। फोन खास बिल्ट-इन फ्लेक्स मोड UI से भी लैस है जिसे कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर तैयार किया है। फोन में इसे 'Hideaway Hinge' के जरिए इनेबल किया जा सकता है। सैमसंग की मानें तो यह फोन 2 लाख बार आराम से खोला और बंद किया जा सकता है।
कीमत और ऑफर्स
Galaxy Z Flip की कीमत इंडियन मार्केट में 1,09,999 रुपये है। सैमसंग इस डिवाइस के साथ एक्सीडेंटल डैमेज कवर दे रहा है, जिसमें वन-टाइम स्क्रीन प्रटेक्शन और 24×7 डेडिकेटेड कॉल सेंटर सपॉर्ट भी बायर्स को मिलेगा। फोन के साथ Samsung Care+ Protection के अलावा चार महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा 12 महीने तक इंटरेस्ट फ्री ईएमआई पर भी इसे खरीदा जा सकता है। फोन को तीन कलर ऑप्शंस मिरर पर्पल, मिरर ब्लैक और मिरर गोल्ड में खरीदा जा सकता है।