देश

सेंसेक्‍स 37,200 अंक के पार

मुंबई

ग्‍लोबली पॉजिटिव संकेतों के बीच सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में लुढ़कने के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में रिकवरी दर्ज की गई. बाजार खुलने के कुछ मिनटों के भीतर सेंसेक्‍स 130 अंक तक मजबूत होकर 37 हजार 200 के स्‍तर को पार कर गया.

इसी तरह निफ्टी ने भी 11 हजार के मनोवैज्ञानिक स्‍तर के उपर कारोबार करना शुरू कर दिया. इस बीच, शुक्रवार को रुपये में मजबूती के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 70.93 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं गुरुवार को रुपये में 52 पैसे की तेजी दर्ज की गई और यह 71.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले छह कारोबारी दिनों के दौरान रुपये में 125 पैसे की तेजी आई है. इससे पहले बुधवार को रुपया 71.66 प्रति डॉलर पर रहा था.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment