देश

सेंसेक्‍स की मजबूत शुरुआत, निफ्टी ने भी लगाई 70 अंकों की छलांग

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार के लिए ये सप्‍ताह बेहद अहम है. दरअसल, इस हफ्ते शनिवार (1 फरवरी) को देश का आम बजट पेश होने वाला है. इस बजट से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. शुरुआती दो कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 250 अंक तक मजबूत हो गया तो वहीं निफ्टी में भी 70 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान सेंसेक्‍स 41 हजार 200 अंक के पार पहुंच गया. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो ये 12 हजार 150 अंक के पार कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में टाटा स्‍टील, इन्‍फोसिस, एलएंडटी, मारुति और महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही. जबकि टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment