देश

सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा और निफ्टी 11058 के स्तर पर खुला

नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 59.65 अंक यानी 0.16 फीसदी बढ़कर 37,330.47 पर और निफ्टी 22.60 अंक यानी 0.20 फीसदी चढ़कर 11,058.30 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 133 अंक बढ़कर 27099 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.29 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजार 1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए। कल के कारोबार में जुलाई के बाद पहली बार डाओ 27000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कल डाओ में लगातार छठे दिन तेजी देखने को मिली। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 180.28 अंक यानी 0.83 फीसदी बढ़कर 21,778.04 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 37.50 अंक यानि 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 11,074.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment