नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 325.44 अंक यानी 0.85 फीसदी गिरकर 37,979.97 पर और निफ्टी 94.75 अंक यानी 0.83 फीसदी गिरकर 11,265.15 पर खुला।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 293 अंक गिरकर 28353 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मेटल इंडेक्स 1.79 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
आज निक्केई 2 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। SGX NIFTY पर भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। उधर कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 1.75 फीसदी तक गिरे। कल के कारोबार में Dow 494 अंक फिसलकर बंद हुआ। 2 दिनों में Dow 800 अंक से ज्यादा फिसला है। कल S&P 500 और Nasdaq भी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। कल टेक कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बाजारों को आर्थिक मंदी की चिंता सताने लगी है। अमेरिका की एयरक्राफ्ट और एग्री प्रोडक्ट पर टैरिफ लगाने की तैयारी है। अमेरिका ने टैरिफ लगाने के लिए लिस्ट जारी की है और 18 अक्टूबर से ड्यूटी लगाने का एलान किया है। UK, फ्रांस, जर्मनी के एयरक्राफ्ट पर 10 फीसदी टैरिफ लगेगा। वहीं, एग्री प्रोडक्ट पर 25 फीसदी ड्यूटी की तैयारी है।