देश

सेंसेक्स में तेजी, ‘ब्लैक फ्राइडे’ का दर्द भूला!

मुंबई
शेयर बाजार 'ब्लैक फ्राइडे' का दर्द भुलाने की कोशिश में। शुक्रवार को जहां शेयर बाजार में दूसरी सबसे बड़ी ऐतिहासिक गिरावट दर्ज गई थी, वहां आज हफ्ते की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 613.66 अंकों की बढ़त के साथ 38910.95 पर खुला। वहीं, निफ्टी 185.6 अंक ऊपर 11,387.35 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में दोनों इंडेक्सेस पर ज्यादातर शेयर हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए। सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 636.54 अंकों की तेजी के साथ 38,933.83 पर दिखा। वहीं, निफ्टी 185.95 अंक चढ़कर 11,387.70 अंकों के स्तर पर देखा गया। शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स करीब 750 अंक ऊपर चढ़ गया था। अब तक के कारोबार में इंडेक्स 39,083.17 का हाई छू चुका है और लो रहा 38,683 का।

जिन शेयरों में सबसे ज्यादा लिवाली देखने को मिल रही है उनमें आईसीआईआई बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन, ओएनजीसी के शेयर प्रमुख हैं। इन स्टॉक्स में 2 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दिखाी दे रही है। वहीं टेक महिंद्रा और कोटक बैंक के शेयरों में बिकवाली का दबाव है। निफ्टी की बात करें तो यहां भी कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर दिखाई दे रहे हैं।

…जब मचा था शेयर बाजार में हाहाकार
दुनियाभर में महामारी के रूप में उभर रहे कोरोना वायरस ने शुक्रवार को शेयर बाजारों में हाहाकार मचाया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना का खतरा बढ़ने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अब तक 57 से ज्यादा देश इसकी चपेट में आ चुके हैं और यह महामारी बन सकता है। शुक्रवार को सेंसेक्स में 1448.37 अंकों की गिरावट से निवेशकों के 5.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए थे। शेयर मार्केट के लिए यह हफ्ता 2008 के बाद का दूसरा सबसे बुरा सप्ताह साबित हुआ था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment