भोपाल
भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस चाहे तो सुप्रीम कोर्ट चले जाए, सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णय आ चुके है कांग्रेस बहुमत खो चुकी है।
उन्होंने कहा कि कुहासे और धुंध के बादल छटते जा रहे है। शाम तक बहुत सारे बादल जा चुके होंगे और वह सभी बातों पर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष दोनो संवैधानिक पदों पर बैठे हुए है दोनो सही निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक पास में ही है वे जल्द आ जाएंगे।सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा कि सिंधिया जी भाजपा के नेता है और उनके समर्थक उनके साथ है।
अन्य विधायकों के इस्तीफे और विधानसभा अध्यक्ष की कार्यवाही पर उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने सभी विधायकों को चरणबद्ध तरीके से नोटिस जारी कर बुलाया है कार्यवाही भी उसके अनुसार चरणबद्ध ही होगी। 24 घंटे के अंदर सब कुछ सामने आ जाएगा। कांग्रेस के आरोपो को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों के प्रति मेरी संवेदना है, अब तो चला चली की बेला है।