झाबुआ
झाबुआ उपचुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है, इसके पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज हो चली है।बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही जीत के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है। दोनों के जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है। इसी बीच स्टार प्रचारकों के दौरे का दौर शुरु हो गया है। आज प्रदेश के सीएम कमलनाथ यहां कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में एक बड़ा रोड शो करने जा रहे है, इसके बाद वे सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ 8 कैबिनेट मंत्री और कई विधायक मौजूद रहेंगें। इसे शक्ति प्रदर्शन के रुप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि वोटरों को रिझाने कमलनाथ कई बड़े ऐलान कर सकते है।
सीएम कमलनाथ दोपहर 1 बजे झाबुआ पहुंचेंगे और फिर गोपालपुरा हवाई पट्टी से कल्याणपुरा तक रोड शो करेंगे। उनका काफ़िला मिंडल – काईडावाड – फूलमाल फाटा – पीपलिया इशगढ़ – अमरपुर – अंतरवेलिया फाटा – कालीपूरा – भागोर – संडला होता हुआ कल्याणपुरा पहुंचेगा। यहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम कमलनाथ पार्टी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के लिए वोट मांगेंगे। उनके इस कार्यक्रम के दौरान सरकार के मंत्री-विधायक भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर सीएम झाबुआ की जनता को कई योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं।हालांकि आदिवासियों के हित में वे पहले ही कई घोषणाएं कर चुके है।
मंच पर सीएम के साथ-साथ गृह मंत्री बाला बच्चन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी सौधा, मंत्री जयवर्धनसिंह और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल मौजूद रहेंगे। वही विधायकों में कलावती भूरिया, ग्यारसीलाल रावत, मनोज चावला, सचिन बिरला, प्रताप ग्रेवाल, वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेड़ा हैं। पिछले चुनाव के बागी जेवियर मेड़ा और अल्पसंख्यक कांग्रेस के मुजीब कुरैशी भी आएंगे।
बता दे कि इस सीट पर लंबे समय तक कांतिलाल भूरिया का दबदबा रहा है। झाबुआ विधानसभा सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीएस डामोर ने कब्जा जमाया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में झाबुआ-रतलाम सीट पर कांतिलाल भूरिया को हरकार संसद पहुंचे जीएस डामोर के सीट छोड़ने पर उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने यहां कांतिलाल भूरिया को टिकट दिया है जबकि बीजेपी ने भानू भूरिया को मैदान में उतारा है।