सीएम अशोक गहलोत ने यह भी कहा, नागरिकता संशोधन कानून लागू होने लायक ही नहीं है

जयपुर
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। कुछ हिस्सों में तो लोगों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया लेकिन कई जगहों पर स्थितियां हिंसक नजर आईं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कहा कि मैं यह खुले मन से कहता हूं कि नागरिकता कानून और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) राजस्थान में नहीं लागू हो रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मोदीजी आपको यह बात पता होनी चाहिए कि 9 राज्यों ने इसे लागू नहीं किया है। इतना ही नहीं, बिहार के मुख्यमंत्री और ओडिशा सीएम जो कि आपका संसद में समर्थन करते हैं, उनका भी कहना है कि वे एनआरसी नहीं लागू करने जा रहे हैं। आपको जनता की मनोदशा को समझते हुए इस बात का ऐलान करना चाहिए कि वर्तमान स्वरूप में न तो एनआरसी शुरू होगा और न ही सीएए को लागू किया जाएगा।'

'…तो क्या मुल्क में कामयाब हो पाएंगे?'
इससे पहले अशोक गहलोत ने कहा था, 'ये लागू होने के लायक ही नहीं है। आप सात आठ करोड़ से भी कम आबादी वाले असम में ही आप एनआरसी में कायमाब नहीं हो पाए क्या मुल्क में कामयाब हो पाएंगे।' उन्होंने कहा, ‘यह बीजेपी द्वारा ध्रुवीकरण करने की चाल है। (गृहमंत्री) अमित शाह व (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी की चाल है कि हर वक्त ध्रुवीकरण करके रखो कि आने वाले वक्त में हर चुनाव में हमें फायदा मिले, इसका इतना ध्रुवीकरण करो। नफरत की आग में झोंक दो देश को। हम इसको सफल नहीं होने देंगे।’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment