सहरसा
सहरसा होकर किशनगंज के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा स्पेशल ट्रेन दो फरवरी को चलेगी। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 14 कोच वाली सिपाही परीक्षा स्पेशल ट्रेन ट्रेन में 11 स्लीपर, एक जनरल कोच और एक एसएलआर रहेगी। ट्रेन संख्या 05728 दरभंगा से दोपहर 2 बजे खुलेगी। यह सहरसा होते किशनगंज को जाएगी।
किशनगंज से सहरसा होते दरभंगा के लिए एक फरवरी को ट्रेन संख्या 05727 चलेगी। ट्रेन किशनगंज से शाम 4 बजे खुलेगी। कटिहार शाम 6 बजे, पूर्णिया शाम 7, सहरसा रात 9:20, खगड़िया 11, बरौनी 12.20, समस्तीपुर डेढ़ बजे और दरभंगा अहले सुबह तीन बजे पहुंचेगी। गौरतलब रहे कि पिछले दिनों सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ट्रेनों में जगह के लिए मारामारी और तोड़फोड़ मचाए जाने की घटना बाद इस बार रेलवे ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए पहले से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।