राजनीति

सिद्धारमैया ने कुमारस्‍वामी को बताया गिद्ध, कांग्रेस-JDU में टकराव

बेंगलुरु
 कर्नाटक में सियासी नाटक उपचुनावों से पहले फिर शुरू हो गया है। पंद्रह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार गिरने के मुद्दे पर दो पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और एचडी कुमारस्वामी भिड़ गए। सिद्दरमैया ने एक ट्वीट में कहा कि चार दशकों के राजनीतिक अनुभव के बावजूद मैंने गिद्ध को तोता समझने की गलती की और उनसे गठबंधन किया। इस पर कुमारस्वामी ने कहा कि मैं कांग्रेस आलाकमान की मर्जी से मुख्यमंत्री बना था और यही बात सिद्दरमैया बर्दाश्त नहीं कर सके, जिसके चलते सरकार लंबी नहीं चल सकी।

सिद्दरमैया ने हुबली में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कुमारस्वामी समझदारी से बात नहीं करते हैं। जदएस विधायक और कुमारस्वामी की कैबिनेट में मंत्री रहे जीटी देवेगौड़ा का हवाला देते हुए कहा कि कुमारस्वामी ने लोकसभा चुनाव के दौरान मैसूर और चामराजनगर में भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि अब उपचुनाव आ गए हैं तो वे नाटक कर रहे हैं। बातचीत के दौरान सिद्दरमैया ने एक लोकप्रिय कन्नड़ गीत का हवाला दिया, जिसमें मालिक एक तोते का पालन-पोषण करता है, लेकिन बाद में वही तोता विश्वासघात करता है। कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें उन्होंने तुमकुरु में अपने पिता एचडी देवेगौड़ा, मांड्या में अपने बेटे निखिल कुमारस्वामी और कोलार में कांग्रेस उम्मीदवार केएच मुनियप्पा की हार के लिए सिद्दरमैया को दोषी ठहराया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment