मध्य प्रदेश

सालों बाद 165 लोगों को मिले भू-खण्ड अधिकार-पत्र

 भोपाल

छिन्दवाड़ा जिले में ग्राम चारगाँव प्रहलाद, कपरवाड़ी और मेघासिवनी निवासी 165 लोगों को सालों बाद भू-खण्ड अधिकार-पत्र मिले हैं। आबादी पट्टे के लिये ये लोग कई सालों से परेशान थे। ग्राम मेघासिवनी में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने उनकी इस परेशानी को दूर करते हुए सरकारी भूमि को आबादी भूमि घोषित करने का आदेश जारी किया और उन्हें भू-खण्ड अधिकार-पत्र सौंपे।

ये लोग जमीन के मालिक बनने के बाद अपने घरों को सुन्दर और सुविधाजनक बना रहे हैं। इन लोगों और इनके जैसे अनेक लोगों के लिये इस तरह 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम कारगर साबित हुआ है। कार्यक्रम में इनकी सालों पुरानी आवासीय समस्या चन्द घंटों में आसानी से सुलझ गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment