छत्तीसगढ़

साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यशाला

 रायपुर

बढ़ते साइबर अपराध एवं अपराधों में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की भूमिका पर विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में 3 से 7 मार्च 2020 तक किया जा रहा है। इस 05 दिवसीय साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यशाला का आज उद्घाटन एडीजी ट्रेनिंग श्री अशोक जुनेजा द्वारा किया गया। प्रदेश के पांचों रेंज के 27 अधिकारीगण इस कार्यशाला से लाभान्वित होंगे।
    उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए एडीजी ट्रेनिंग श्री अशोक जुनेजा ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के मुख्य प्रावधानों की जानकारी एवं साइबर अपराध में इंटरनेट द्वारा कम्प्यूटर और मोबाइल के उपयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की।
    इस कार्यशाला के प्रथम दिन साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सूचना संकलन, परिदृश्य विश्लेषण के संबंध में तथा पुलिस मुख्यालय साइबर सेल निरीक्षक श्री निशीथ अग्रवाल द्वारा अपराध प्रबंधन के दृश्य, निरीक्षण, डाक्यूमेंटेशन तथा एसओसी प्राप्त करने के संबंध में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
    डीएसपी श्री कवि गुप्ता, सीएपीटी भोपाल श्री कुलदीप वर्मा, साइबर एक्सपर्ट श्री आयुश गुहा, सीएसपी श्री अभिषेक माहेश्वरी को इस कार्यशाला में व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया है।
कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर अकादमी के पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती डॉ. संगीता पीटर्स, श्री सचिन्द्र चौबे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूपा खेस, एडीपीओ श्री सोहन साहू, श्री संतोष रॉय सहित अकादमी के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment