मध्य प्रदेश

सहकारी बैंकों में पैसों की सुरक्षा के लिये डैवलप किये जा रहें सॉफ्टवेयर : मंत्री शर्मा

भोपाल
आईटी डिपार्टमेंट नागरिकों के पैसों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की दिशा में काम कर रहा है। जनसंपर्क एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्या. (अपेक्स बैंक) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित सहकारी बैंकों में साइबर सुरक्षा पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए ये बात कही।

 मंत्री शर्मा ने कहा कि सहकारी बैंक आम आदमी और किसानों से जुडा बैंक है। इसमें गरीबों, आम नागरिकों का पैसा होता है, जो उनकी मेहनत की कमाई होती है। बैंकों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सॉफ्टवेयर डैवलपमेंट का कार्य किया जा रहा। ऐसे तकनीकी सॉफ्टवेयर बनाये जा रहे हैं जिससे आम लोगों के बच्चे/बच्चियों को भी सुरक्षा मिले। कार्यशाला में सहकारी बैंक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment