खेल

सरकार ने खेलो इंडिया ऐथलीटों के अतिरिक्त खर्च के लिए 7.87 करोड़ रुपये मंजूर किए

नई दिल्ली 
खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया की 99 अकादमियों और देश भर के अन्य केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे खेलो इंडिया के 2625 खिलाड़ियों के अतिरिक्त खर्च के लिए 7.87 करोड़ रुपये मंजूर किए। इन खिलाड़ियों को खेलो इंडिया प्रतिभा विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। सरकार ने यह कार्यक्रम निचले स्तर पर प्रतिभा की पहचान करने और उसे निखारने के लिए चलाया है। यह धनराशि इस साल अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए मंजूर की गयी है तथा प्रत्येक खिलाड़ी को एक महीने में 10,000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि खेला इंडिया अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे प्रत्येक खिलाड़ी को वार्षिक छात्रवृत्ति के तौर पर पांच लाख रुपये दिये जाते हैं, जिसमें एक लाख 20 हजार रुपये की धनराशि सीधे खिलाड़ी के खाते में जाती है। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment