खेल

संजू सैमसन की धांसू फील्डिंग, सुपरमैन की तरह छक्का बचाकर जीता दिल

माउंट माउंगानुई 
माउंट माउंगानुई में टी-20 सीरीज के 5वें मुकाबले के दौरान उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब संजू सैमसन ने सीमारेखा के बाहर जा रही गेंद को न केवल सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाकर पकड़ा, बल्कि उसी फुर्ती से वापस अंदर की ओर फेंक कर 4 रन बचाए। सैमसन के इस कारनामे का विडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैन्स उन्हें सुपरमैन बता रहे हैं। यह सबकुछ हुआ 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर। शार्दुल ठाकुर की इस गेंद पर रॉस टेलर ने करारा शॉट लगाया और गेंद मिड विकेट बाउंड्री के बाहर जाती दिख रही थी तभी संजू सैमसन दौड़ते हुए पहुंचे और छलांग लगाकर गेंद को पकड़ ली। इससे पहले की वह मैदान पर गिरते गेंद को उन्होंने बाहर यानी सीमारेखा के अंदर की ओर फेंक दिया। यह सब देखकर सभी हैरान दिख रहे थे। 

यहां टेलर ने दौड़कर दो रन बनाए थे। अगर गेंद सीमारेखा के बाहर चली जाती तो इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हें और न्यू जीलैंड को 6 रन मिलते थे। इससे पहले भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 163 रन बनाए। ओपनिंग करने आए संजू सैमसन हालांकि बैट से कुछ खास कमाल नहीं कर से थे और महज दो रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरी ओर, रिटायर्ट हर्ट रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली, जबकि राहुल ने 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 31 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी खेली। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment