वाराणसी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्ष एक दिनी दौरे पर रविवार की सुबह काशी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया।प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सुबह 10 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान सीआईएसएफ कमाण्डेंट सुब्रत झा और आला अधिकारी भी मौजूद रहे। पीएम महिंदा राजपक्षे सबसे पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन किया। उसके बाद भगवान बुद्ध के प्रथम धर्म उपदेश स्थली के दर्शन करेंगे।
प्रधानमंत्री दोपहर 3:30 बजे सारनाथ पहुंचेंगे। तथागत की उपदेश स्थली, धमेख स्तूप के दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वह मूलगंध कुटी विहार में बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध का पूजन कर बौद्ध भिक्षुओंं से आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान वह सारनाथ पुरातात्विक संग्रहालय भी देखेंगे।बाबा दरबार सहित प्रमुख मार्ग जहां से महिंदा राजपक्षे का काफिला गुजरेगा वहां पर भारत श्रीलंका के मजबूत रिश्तों के प्रतीक पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में श्रीलंका के प्रधानमंत्री का स्वागत करने का संदेश भी तमिल व सिंहली भाषा में लिखकर रिश्तों को प्रगाढ़ किया गया है।श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए 10 बजे से काशी विश्वनाथ मन्दिर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। 10 बजे के बाद से आम भक्तों का छत्ताद्वार से प्रवेश बन्द कर दिया गया। माघ पूर्णिमा होने की वजह से मंदिर में इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ आ रही थी।