खेल

शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज से पहले दिखाया दम, ठोका शानदार शतक

नई दिल्ली
शुभमन गिल की नाबाद 107 रनों की पारी से भारत ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले में रविवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 53 ओवर में एक विकेट पर 234 रन बना लिए. शुभमन गिल भारत के टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हैं. वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 से 4 मार्च तक खेली जाएगी.

न्यूजीलैंड ए ने इससे पहले नौ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित की थी. सलामी बल्लेबाज गिल ने कप्तान हनुमा विहारी (59) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की.

शुभमन गिल ने इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 52) के साथ अब तक 123 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है. पिछले मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले गिल ने 153 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया.

शनिवार को बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका था. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 131.5 ओवर में नौ विकेट पर 386 रन बना कर पारी घोषित की.

डेरल मिशेल की 222 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 103 रन बनाए. ग्लेन फिलिप ने 65 जबकि विकेटकीपर डेन क्लेवर ने 53 रन बनाए.

भारत के लिए संदीप वॉरियर (50 रन पर दो विकेट), मोहम्मद सिराज (75 रन पर दो विकेट), आवेश खान (82 रन पर दो विकेट) और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (98 रन पर दो विकेट) ने आपस में आठ विकेट साझा किए. एक दिन का खेल बाकी है और न्यूजीलैंड की टीम अब भी 152 रन से आगे है. वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 से 4 मार्च तक खेली जाएगी.

न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल
1. पहला टेस्ट: वेलिंग्टन – 21-25 फरवरी
2. दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment