मध्य प्रदेश

“शुद्ध के लिये युद्ध” में 4 हजार 51 नमूने लिये गये

 भोपाल

प्रदेश में 'शुद्ध के लिये युद्ध' अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अब तक कुल 4 हजार 51 नमूने जांच हेतु लिये गये हैं। उक्त नमूनों की प्रयोगशाला में जांच के उपरांत 723 नमूनों के जांच प्रतिवेदन जारी कर दिए गये हैं। इनमें से 277 नमूने अवमानक, 27 नमूने मिथ्याछाप, 23 अपद्रव्य, 16 नमूने असुरक्षित और 6 नमूने प्रतिबंधित श्रेणी के घोषित किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नीमच जिले में एक बड़ी कार्यवाही में 9 हजार 95 किलो सोयाबीन तेल, 3 हजार 450 किलो रिफाइन्ड़ पॉम ऑयल तथा 412 रियूज्ड़ टीन जब्त किये गये। इन खाद्य पदार्थों की अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये से अधिक है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment