छत्तीसगढ़

शिविरों के माध्यम से हजारों मरीजों की हो रही जांच एवं उपचार

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिनव पहल का लाभ दैनिक कामगारों, श्रमिकों के साथ साथ रहवासियों को बिना खर्च किये स्वास्थ्य लाभ घर के समीप ले रहे हैं। मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना 2 अक्टूबर 2019 को आंरभ की गई है। योजना के अंतर्गत रायपुर शहरी क्षेत्र में शिवरों को आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कुपोषण दूर करने और आयरन की कमी दूर करने के लिये स्वस्थ्य जीवन शैली को बेहतर बनाने तथा सुपोषण भोजन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य के साथ ही चल नोनी खून जांच कराबों को भी प्राथमिकता से इन शिविर में आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत रायपुर एवं बीरगांव शहरी क्षेत्र में चलित चिकित्सा दल द्वारा विभिन्न स्लम क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन स्वास्थ्य शिविरों में प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सुविधायें चिकित्सक दल द्वारा जांच, रक्त जांच, दवाईयों का वितरण तथा गंभीर बिमारी वाले मरीजों की पहचान कर उच्च संस्थानों में रेफर किया किया जाएगा।

शिविर का आयोजन बुधवार को एम.एम.टी यदुभवन भाठापारा, नहरपारा कांपा (प्रात 10 बजे से), देवेन्द्र नगर शमशान घाट के पास (समय 2 बजे से 5 बजे तक), गोपाल नगर वार्ड क्रं.-18, शिवनगर वार्ड क्रं.-53, संजय नगर, कबीर नगर, चंदनडीह, मंडीगेट, बीएसयूपी सड्डू और पुरैना उडि?ा बस्ती में किया गया। इसी तरह बीरगांव के मुक्ति मोर्चा आॅफिस शहीद नगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

रायपुर एवं बीरगांव शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन गुरूवार 24 अक्टूबर को मठपारा दूधाधारी मंदिर के पास, विजय नगर, कुकुरबेड़ा, बीएसयूपी कचना, लोधीपारा वार्ड क्रं.-25 में  सुबह 10 बजे से 1 बजे , दलदल शिवनी वार्ड क्रं.-25 दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक,  सतनामी पारा वार्ड क्रं.-09 और संजय नगर वार्ड क्रं.-54 तथा बीरगांव के सतनामी पारा धारीदास चैक वार्ड क्रं.-23 और लीला चैक रांवाभाटा एस.एस.के. वार्ड क्रं.-14 में आयोजित किये जाएगें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment