मध्य प्रदेश

शिवराज के खिलाफ कमलनाथ सरकार ने दिया जांच का आदेश: नर्मदा पौधारोपण मामला

 
भोपाल 

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री गौरी शंकर शेजवार के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. शिवराज और गौरी शंकर पर नर्मदा नदी के किनारे 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाने में धांधली का आरोप है.

वन मंत्री उमंग सिंघार ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) को पत्र लिखकर जांच करने के लिए कहा है. इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा वन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की जाएगी. मामले में आरोप लगाया गया है कि नर्मदा नदी के किनारे छह करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने के विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश के चलते पब्लिक फंड के पैसों का दूसरे लोगों को लाभ पहुंचाने के इरादे से इस्तेमाल किया गया.

इस मामले में सरकार के एक उच्च पदस्थ सूत्र का कहना है कि 6 करोड़ पेड़ नहीं लगाए गए थे क्योंकि पेड़ लगाने के लिए खोदे गए गड्ढों की संख्या दावा किए गए आंकड़ों से काफी कम थी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment