नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहा प्रदर्शन दिल्ली विधानसभा चुनाव के भी केंद्र में है। गुरुवार को बीजेपी ने इसके पीछे आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए चुनाव आयोग का रुख किया है। पार्टी ने आयोग से मांग की है कि शाहीन बाग प्रदर्शन पर जो खर्च हो रहा है उसे आम आदमी पार्टी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए।
केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन, मुख्तार अब्बास नकवी समेत बीजेपी के एक डेलिगेशन ने गुरुवार को आप लगाया कि आम आदमी पार्टी CAA के खिलाफ प्रदर्शनों को प्रायोजित कर रही है, जिनमें शाहीन बाग का प्रदर्शन भी शामिल है। बीजेपी डेलिगेशन ने चुनाव आयोग से गुजारिश की कि प्रदर्शनों में हो रहे खर्च को AAP उम्मीदवारों के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए।
बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने बताया कि उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग में इसके सबूत दिए हैं कि इन प्रदर्शनों के पीछ AAP का हाथ है। उन्होंने बताया कि सबूत के तौर पर AAP नेताओं के बयानों को भी रखा गया है।
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं। बीजेपी डेलिगेशन ने चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया। भूपेंद्र यादव ने बताया कि आयोग ने उन्हें भरोसा दिया कि वह इस मामले को देखेगा।