नई दिल्ली
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के खगोलविद और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 13 साल पहले खोजे एक ग्रह का नाम शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर रखा है. 11 नवम्बर 2006 को खोजे गए इस ग्रह 2006वीपी32 का नम्बर भी अब तक 300128 था.
इस ग्रह का नम्बर भी मेवाती घराने के शलाका पुरूष शास्त्रीय गायक और महान गुरु पंडित जसराज की जन्मतिथि की हू ब हू उलट है. पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 यानी 280130 है और इस ग्रह का नम्बर 300128 है.
नासा की ओर से जारी किया गया सर्टिफिकेट
नासा के मुताबिक ये ग्रह पंडित जसराज हमारे सौरमण्डल में गुरु और मंगल के बीच स्थित रहते हुए सूर्य की परिक्रमा कर रहा है. नासा और IAU ने 23 सितंबर को नामकरण की ये घोषणा की.
इतिहास में पंडित जसराज भारत के पहले संगीतकार हैं और दुनिया भर में चौथे संगीतकार हैं, जिनके नाम पर अंतरिक्ष में ग्रहों के नाम रखे गए हैं. उनसे पहले अब तक मोजार्ट, बीठोवेन और टेनर लुसीआनो पावारोत्ति के नाम पर ग्रहों के नामकरण किया गया है.