शाओमी, ओप्पो, वीवो और हुवावे प्ले स्टोर को बड़ा झटका देने की तैयारी में

चीन की कंपनियां गूगल (Google) को बड़ा झटका दे सकती हैं। यह झटका Google Play Store को लग सकता है। फिलहाल, गूगल प्ले स्टोर ऐंड्रॉयड (Android) यूजर्स के लिए सबसे पॉप्युलर प्ले स्टोर है। लेकिन, शाओमी, ओप्पो, वीवो और हुवावे जैसी स्मार्टफोन दिग्गज इसे बदलना चाहती हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चारों कंपनियां ने एक ऐसे प्लैटफॉर्म पर काम करने के लिए हाथ मिलाया है, जो कि चीन के बाहर के डिवेलपर्स को एक साथ सभी संबंधित ऐप स्टोर में अपने ऐप्स अपलोड करने की सहूलियत देगा। इस कदम के बारे में एनालिस्टों का कहना है कि यह गूगल प्ले स्टोर के दबदबे को चुनौती देगा।

टोटल स्मार्टफोन शिपमेंट में 40% हिस्सेदारी
चारों कंपनियां, ग्लोबल डिवेलपर सर्विस अलायंस (GDSA) के तहत एकजुट हुई हैं। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, यह प्लैटफॉर्म गेम्स, म्यूजिक, मूवीज और दूसरे ऐप्स के डिवेलपर्स को ओवरसीज मार्केट्स में अपने ऐप्स पहुंचाने में मदद करेगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ग्लोबल डिवेलपर सर्विस अलायंस को मार्च में लॉन्च करने का प्लान है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन में करॉना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच इस पर कितना असर होगा। ओप्पो, वीवो, शाओमी और हुवावे की 2019 की चौथी तिमाही में टोटल स्मार्टफोन शिपमेंट में 40 फीसदी हिस्सेदारी रही। ऐसे में अगर ये कंपनियां किसी ऐसे यूनिफाइड प्लैटफॉर्म के साथ आती हैं, जिससे उनके इंडीविजुअल ऐप्स स्टोर्स तक एक्सेस मिल सके तो निश्चित रूप से ये नए डिवेलपर्स को लुभा सकती हैं।

गूगल प्ले स्टोर में करीब 30 लाख ऐप्स
Statista के मुताबिक, दिसंबर 2019 में गूगल प्ले स्टोर में करीब 30 लाख ऐप्स थे। प्रोटोटाइप वेबसाइट में कहा गया है कि प्लैटफॉर्म भारत, इंडोनेशिया और रूस समेत 9 रीजन्स को शुरुआत में कवर करेगा। ओप्पो और वीवो दोनों पर चीन की मैन्युफैक्चरर BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का मालिकाना हक है। ओप्पो, वीवो और शाओमी ने कन्फर्म किया है कि उन्होंने एक साथ अपने स्टोर्स में ऐप्स अपलोड करने के लिए संयुक्त रूप से ग्लोबल डिवेलपर सर्विस अलायंस (GDSA) डिवेलप किया है। शाओमी के प्रवक्ता ने कहा है कि अलायंस का मकसद गूगल को चैलेंज करना नहीं है और उन्होंने इसमें हुवावे की संलिप्तता से इनकार किया है। हालांकि, ओप्पो और वीवो ने अपने बयान में हुवावे का जिक्र नहीं किया है। हुवावे ने इस मामले में प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।

गूगल की सर्विसेज चीन में बैन हैं। सेंसर टावर के एनालिस्ट कैट विलियम्स ने कहा है कि गूगल ने 2019 में Play Store से दुनिया भर में करीब 8.8 अरब डॉलर की कमाई की है। इसके अलावा, गूगल अपने प्ले स्टोर पर मूवीज, बुक्स और ऐप्स भी बेचता है, जिसमें वह 30 फीसदी का कमीशन लेता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment