छत्तीसगढ़

शराब बंदी को लेकर आंदोलन करेगी आप – कठैत

रायपुर
आम आदमी पार्टी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में रविवार को पार्टी के नए कार्यालय का उद्धघाटन प्रदेश सहप्रभारी सुरेश कठैत ने किया। इस बीच कठैत ने कहा कि नए प्रदेश कार्यालय के उद्धघाटन के बाद प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में आये हुए प्रत्याशियों के नाम को राज्य कमेटी के सामने प्रस्तुत किया गया। रायपुर जिले से 14 वार्ड प्रत्याशी की सूची जमा की गई। दुर्ग जिला से 15 वार्ड प्रत्याशी की सूची जमा की गई। महासमुंद से 9, जांजगीर से 8, कोरबा से 13, बलौदा बाजार से 18, नारायणपुर से 15, बस्तर से 11 इस तरह से 103 लोगों की के नाम आए हैं। प्रदेश के सह प्रभारी सुरेश कठैत ने कहा की निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी दमदारी से लड़ेगी जिसके लिए प्रत्याशियों की स्क्रूटनी का कार्य स्टेट कमेटी द्वारा किया जा रहा है ।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि  सरकार अपने वादों से पलट रही है। शराब बंदी को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन करेगी, जिसकी शुरूआत सोमवार से राजधानी रायपुर से की जाएगी।प्रदेश कार्यालय के उद्धघाटन के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी प्रदेश, सचिव उत्तम जायसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय, नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी मुन्ना बिसेन, आरटीआई विंग के अध्यक्ष संजय शर्मा, महिला विंग से के.ज्योति,यूथ विंग के अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडकर व सभी जिलों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment