मध्य प्रदेश

शराब के लिए शाप बार लाइसेंस जारी करने के फैसले को शिवराज ने बताया मूर्खतापूर्ण

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर शराब के लिए शाप बार लाइसेंस जारी करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि शराब की खुली छूट देकर अपराध को बढ़ावा और बहनों की लाज संकट में डालने वाली इस पापी सरकार की आंखें आखिर कब खुलेंगी। सरकार के फैसले को शिवराज ने मूर्खतापूर्ण बताया है। चौहान ने आज किए ट्वीट के जरिये कमलनाथ सरकार पर यह हमला बोला है। उन्होंने अलग-अलग ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ मुझे केवल इतना बता दें कि शराब से अब तक किसका भला हुआ है? अगर किसी को फायदा नहीं हुआ है तो फिर मध्यप्रदेश में शराब की नई दुकानें और बार खोलने के फैसला किसके लिए किया है? शिवराज ने लिखा है कि क्या मुख्यमंत्री कमलनाथ को इतना भी नहीं पता है कि शराब से लोगों की गाढ़ी मेहनत की कमाई बर्बाद होगी।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment