बिलासपुर
भनवारटंक में मरही माता मंदिर दर्शन के लिए गए सिटी मजिस्ट्रेट अवधराम टंडन और उनके दो रिश्तेदारों की वहां के असामाजिक तत्वों ने तब पिटाई कर दी, जब उन्होंने उन्हें शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। आज बेलगहना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टंडन द्वारा बेलगहना पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक वे रविवार को परिवार व रिश्तेदारों के साथ भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर का दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन के बाद उनका परिवार मंदिर में चढ़ाये गये बलि के बकरे को पका रहे थे। दोपहर करीब 3.30 बजे चार लोग उनके पास पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। इस पर टंडन ने कहा कि वे किस बात का पैसा मांग रहे हैं? आरोपियों ने गालियां देते हुए कहा कि यहां जो भी आता है हमें पैसा देता है। पैसा नहीं दोगे तो जान से मार डालेंगे। यह कहते हुए आरोपियों ने मुक्के से मारपीट शुरू कर दी। टंडन के रिश्तेदार उत्तम अनंत और रेखा खांडे के साथ भी बीच-बचाव करने पर मारपीट की गई। मारपीट से अनंत, उत्तम और रेखा तीनों को चोट आई है।
घटना के बाद दर्शनार्थियों ने बीच-बचाव किया और चारों को वहां से भगाया। पता चला कि उनका नाम रामकुमार गिलहरे, अमित गिलहरे, दीपक गिलहरे और गोलू है जो भनवारटंक के ही समीप के गांव करवा के रहने वाले हैं। सभी की उम्र 20-25 साल है। यह भी पता चला कि वे अक्सर मंदिर में आकर दर्शनार्थियों के साथ मारपीट व गुंडागर्दी करते हैं तथा अवैध शराब की बिक्री भी करते हैं। घटना के बाद टंडन परिवार के साथ घर चले गये थे। उन्होंने सोमवार शाम को बेलगहना चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 34 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आज बेलगहना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।