देश

वोट के साथ जुबानी चोट, हर्षवर्धन बोले- यह सच और झूठ की लड़ाई

नईदिल्ली
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग आज
सुबह 8 बजे से मतदान जारी
शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम
पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रेकॉर्ड बनाएं।

झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त कराएं- अमित शाह
दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें.
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली चुनाव के बारे में कहा कि यह सत्य और असत्य के बीच की लड़ाई है।

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। दिल्ली के वोटर अपने लिए नई सरकार चुनेंगे।
नई दिल्ली विधानसभा सीट के पास निर्माण भवन के पास अलग-अलग बूथों पर पहुंचे लोग। 8 बजे शुरू होगी वोटिंग।
वोटिंग शुरू होने से पहले दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया बोले,'आज दिल्ली के लोग अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए वोट करेंगे।'
मतदान के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग में विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment