वेटर खरीदना चाहती थी खुद की कार, रेस्त्रा में आए ग्राहक ने पूरा किया सपना

टेक्सास
 कहते हैं किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की कोशिश में जुट जाती है। ये फिल्मी डायलॉग पूरी तरह सच साबित हुआ है अमेरिका की एक लड़की के लिये। टेक्सास में एक रेस्त्रां में काम करने वाली वेट्रेस को अपनी कार खरीदने की बहुत ख्वाहिश थी, इसके लिये उसे पैसे बचाने थे और बस इसी कारण वो रोज़ अपने घर लेकर रेस्त्रां तक लगभर 22 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय करती थी। अपने घर से रेस्त्रां पहुंचने में उसे पांच घंटे का समय लगता था लेकिन कार के जुनून में उसने कभी हार नहीं मानी। इस बात की जानकारी जब रेस्त्रां में आने वाले एक ग्राहक को लगी तो उन्होने इस लड़की को एक कार गिफ्ट में दे दी।

टेक्सास के गेलवेस्टन स्थित डेनीज रेस्त्रां में एक कपल नाश्ता करने आया था, उसी दौरान उन्हें पता चला कि वेटर एड्रिना एडवर्ड्स कार खरीदने के लिए पैसे बचा रही है और इसीलिए रोज़ 22 किलोमीटर पैदल चलकर आती है। ये सुनकर कपल वहां से चला गया, उसी रात वही कपल फिर इस रेस्त्रां में डिनर करने आया और तभी सबको अचरज में डालते हुए उन्होने एड्रिना को एक कार गिफ्ट में दे दी। कार की चाबी हाथ में लेते हुए एड्रिना की आंखें खुशी से छलक पड़ी, ये उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। उनका कहना है कि ये सब उन्होने कहानियों में ही पढ़ा था लेकिन आज भी ऐसे भले लोग हैं जो किसी और की इच्छा पूरी करने की खातिर पैसों को नहीं देखते हैं। एड्रीना कहना है कि ये पहली कार उनके जीवन में अनमोल है और इसी के साथ उन्होने ये भी सीखा है कि अगर आप इस योग्य हैं तो दूसरों के सपनों को सच करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करना चाहिए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment