खेल

वुड्स ने जीती जोजो चैंपियनशिप, 82वीं ट्रॉफी जीतकर की 54 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

मुंबई
दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने जोजो चैंपियनशिप का खिताब जीतकर सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। वुड्स के करिअर की यह 82वीं यूएस पीजीए टूर ट्रॉफी है। इस जीत के साथ उन्होंने इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार स्नेड के 1965 में सर्वाधिक खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस जीत से वड्स विश्व रैंकिंग में चार स्थान के फायदे से दसवें से छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
वुड्स ने 43 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली जबकि स्नेड ने 52 की उम्र में अपनी अंतिम ट्रॉफी जीती थी। अगस्त में बाएं घुटने की सर्जरी होने के बाद यह वुड्स का पहला टूर्नामेंट है। अब तक 15 मेजर खिताब जीत चुके इस खिलाड़ी को स्थानीय दावेदार हिदेकि मात्सुयामा ने कड़ी टक्कर दी लेकिन खराब मौसम के बाद भी वुड्स ने तीन शॉट की बढ़त के साथ ट्रॉफी जीती।

रिकॉर्ड के बाद वुड्स ने कहा सैम (स्नेह) ने 50 साल की उम्र के बाद यह उपलब्धि की थी और मैं अभी 40 और 50 के बीच (43 साल) में हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा करिअर  इतना शानदार रहा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment