खेल

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: केन्या की रूथ चेपनगेटिच ने जीता मैराथन में गोल्ड मेडल

नई दिल्ली
केन्या की टॉप एथलीट रूथ चेपनगेटिच ने इतिहास रचते हुए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की मैराथन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भारी गर्मी में आयोजित इस मैराथन में रूथ ने दमदार प्रदर्शन किया और 2:32:43 का समय निकालते हुए पहले पायदान पर रही। जीत के बाद रूथ ने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं बहुत खुश हूं और जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।

यहां की परिस्थितियां मेरे लिए उतनी खराब नहीं थी। गत विजेता बहरीन की रोज चेलिमो दूसरे पादयान पर रही। उन्होंने 2:33:46 का समय निकालते हुए रजत पदक हासिल किया। वह रूथ से 63 सेकेंड पीछे रही। कांस्य पदक नामीबिया की राष्ट्रमंडल चैंपियन हेलिया जोहानेस के नाम रहा। उन्होंने 2:34:15 का समय निकाला।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment