खेल

विराट कोहली ने 100वीं बार पार किया 50 का स्कोर, सचिन के बाद दूसरे भारतीय

बेंगलुरु 
भारत ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 286 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की 29वीं वनडे इंटरनैशनल सेंचुरी और विराट कोहली के 89 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 47.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 289 रन बनाकर मैच जीत लिया। बेंगलुरु में कोहली ने 100वीं वनडे इंटरनैशनल में 100वीं बार 50+ स्कोर बनाया। कोहली ने 245* मैच की 236वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। कोहली ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे सचिन तेंडुलकर हैं जिन्होंने 463 मैचों की 452 पारियों में 145 बार ऐसा किया है। सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं कोहली ने अभी तक इस मैच में अपना 57वां अर्धशतक लगाया और वहीं इसके साथ उन्होंने 43 शतक भी लगाए हैं। कुमार संगकारा 118 बार (25 शतक और 93 अर्धशतक), रिकी पॉन्टिंग 112 बार (30 शतक और 82 अर्धशतक), जैक कालिस (17 शतक और 86 अर्धशतक) भी पहले ऐसा कर चुके हैं। बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट 286 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 9वीं वनडे इंटरनैशनल सेंचुरी लगाई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। 

सबसे तेज 5 हजारी कप्तान 
कोहली ने पूर्व महेंद्र सिंह धोनी का वनडे इंटरनैशनल में कप्तान के रूप में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने मिशेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। कोहली को इस मैच से पहले धोनी का रेकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 17 रनों की जरूरत थी। धोनी ने 127 पारियों में 5000 रन बनाए थे। वहीं कोहली अपनी 82वीं पारी में यहां पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग 131 पारियों में यहां पहुंचे थे। 

बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 ODI रन 

बल्लेबाज पारियां
विराट कोहली (भारत) 82*
महेंद्र सिंह धोनी (भारत) 127
रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया) 131
ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) 135
सौरभ गांगुली (भारत) 136
मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) 151
अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका) 157
स्टीफन फ्लेमिंग (न्यू जीलैंड) 201

मुंबई में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए राजकोट में 36 रन से मैच जीता था। भारतीय टीम को अब न्यू जीलैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर भारतीय टीम को पांच टी20 इंटरनैशनल, तीन वनडे इंटरनैशनल और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत 24 जनवरी से टी20 इंटरनैशनल मैचों से होगी। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment