मध्य प्रदेश

विकास को गति देने उद्योग भारती ईकाई के सदस्यों ने भेल अधिकारियों के साथ की बैठक


केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्टील) फगगन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में मिलकर बताई अपनी समस्याएं
भोपाल. प्रदेश के लघु उद्योगों के विकास और समस्याओं के साथ ही कोरोना की वजह से उत्पन्न औद्योगिक संकट में लघु उद्योगों के विकास और कार्यों को गति देने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान लघु उद्योग भारती भोपाल इकाई का प्रतिनिधि मंडल भेल भोपाल के अधिकारियों से केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्टील) फगगन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में मिला और समस्याओं से अवगत कराया।

भेल उपक्रम द्वारा इकाइयों को लॉकडाउन के समय जो दण्ड (लेट डिलीवरी पेनल्टी) से छूट दी गई है, वह 56 दिनों की जगह 70 दिनों की होना चाहिए। भुगतान की समय अवधि जो की एमएसएमईडी एक्ट में 45 दिनों की है, उसे समय-सीमा में ही किया जाए।

इसके साथ ही एसआईडीबीआई और आईयूबीडी के भुगतान समय पर नहीं किये जा रहे, जिससे इकाइयों पर बैंकों द्वारा अतिरक्त दण्ड ब्याज लगाया जा रहा है। भेल उपक्रम को केंद्र शासन के जीईएम पोर्टल से अलग किया जाए। प्रतिनिधि मंडल ने ऐसी अनेकों समस्याओं से अवगत कराया।

प्रतिनिधि मंडल में लघु उद्योग भारती भोपाल इकाई के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव विनोद नायर के साथ शिरीष परांडेकर, डीडी सेठिया सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment