छत्तीसगढ़

विकलांग युवक-युवती सामूहिक विवाह 9 को, तैयारिया अंतिम चरण में

रायपुर
13वां राज्य स्तरीय विवाह योग्य विकलांग युवक-युवती सामूहिक विवाह का आयोजन 9 फरवरी को आशीर्वाद भवन बैरनबाजार में किया जा रहा है। 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से पंजीयन, दोपहर को हल्दी मेहंदी और शाम को संगीत संध्या के साथ बाद दूसरे दिन इन जोड़ों का सामूहिक विवाह की रस्मा अदा की जाएगी। समारोह की तैयारियां अंतिम चरणों में है। सभी जोड़ों को प्रोत्साहन के रुप में 5000 रुपये की राशि प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रांत विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल व सह संयोजक श्रीमती अनुराधा दुबे  घनश्याम पोद्दार ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम की शुरूआत 8 फरवरी को सुबह 10 बजे से पंजीयन एवं अपराह्न 4 से मेहंदी की रस्म से होगी तथा शाम  बजे से संगीत का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से सामूहिक विवाह, अपराहन 4 बजे आशीर्वाद समारोह, 6 बजे वैवाहिक जोड़े को 5000 रुपये का उपहार स्वरुप प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment