खेल

वनडे सीरीज: भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ किया

वड़ोदरा 
अनुभवी एकता बिष्ट की अगुआई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला टीम ने कम स्कोर वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां साउथ अफ्रीका को छह रन से हरा दिया। इस जीत से भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई लेकिन स्पिनरों ने इस स्कोर का बखूबी बचाव किया तथा मेहमान टीम को 48 ओवर में 140 रन पर समेट दिया। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए। बायें हाथ की एक अन्य स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 22 रन देकर दो जबकि ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्ज और मानसी जोशी ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

साउथ अफ्रीका की 7 खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंची लेकिन उसकी तरफ से सर्वोच्च स्कोर मारिजान कैप (29) ने बनाया। कैप को सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया। इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा दूसरे ओवर तक उसकी दोनों सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (शून्य) और रोड्रिग्ज (3) पविलियन में थीं। पूनम राउत (15) और कप्तान मिताली राज (11) भी पर्याप्त समय क्रीज पर बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाईं। भारत का स्कोर 30वें ओवर में छह विकेट पर 71 रन था लेकिन हरमनप्रीत (38) और शिखा पांडे (40 गेंदों पर 35) के प्रयासों से टीम 150 रन के करीब पहुंच पाई। हरमनप्रीत ने अपनी 76 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए जबकि शिखा की पारी में छह चौके शामिल हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment