बलरामपुर
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया है कि मौसमी बीमारियों से सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखकर लोगों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्थानीय शासकीय अमले द्वारा साफ और उबला हुआ पानी छानकर पीने की समझाईश दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर स्वच्छ रहने के लिए ताजा भोजन करने एवं आवश्यक सावधानियां बरतने कहा जा रहा है। साथ ही आवश्यक दवाईयां एवं ब्लीचिंग पाउडर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
वाड्रफनगर विकासखण्ड के गैना ग्राम में गत् दिवस एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु उलटी दस्त से होने की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा तत्काल गांव में शिविर लगाकर पीडि़तों का ईलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ लोगों द्वारा हैण्डपंप का पानी उपयोग नहीं करते हुए कुंएं का पानी उपयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मौसमी बीमारी से निपटने के लिए लगातार ग्रामीणों से अपील की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को गांव का लगातार दौरा करने के निर्देश गये हैं।