गुरुद्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब साकेत नगर द्वारा रोजाना 5000 से 6000 तक बांटे जा रहे भोजन के पैकेट
साकेत नगर भेल. कोरोना वायरस के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान लॉकडाउन में फंसे मजदूरों, बेसहारा, गरीबों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में लोगों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाएं कंधे से कंधा मिलाकर ऐसे लोगों का सहयोग कर रही हैं।
ऐसे ही गुरुद्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब साकेत नगर द्वारा लगातार ऐसे लोगों का सहयोग किया जा रहा है। गुरुद्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब द्वारा रोजाना 5000 से 6000 तक भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। लॉकडाउन के बाद से अब तक 133700 पैकेट भोजन बांट चुके हैं।
श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरदीप सिंह सैनी ने बताया कि हमारे द्वारा रोजाना गोंविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर को 600 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही नगर निगम के वार्ड क्रमांक 52, 54, 55, 57, 60, 80, 82, 84, 85 और 75 के साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित दीन दयाल रसोई को मिलाकर रोजाना नगर निगम को 1200 भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही थाना गोविंदपुरा, थाना बागमुगालिया, थाना कमला नगर, थाना अयोध्या नगर को भी रोजाना 500 से 700 भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। लायंस क्लब भोपाल को भी रोजाना 400 पैकेट दिए जा रहे हैं।
इसके साथ ही भोपाल में संचालित कई एनजीओ और ठेकेदारों के लेबर को भी यहां से लंगर दिया जाता है। हरदीप सिंह सैनी ने बताया कि इसका सारा संचालन प्रबंधन कमेटी द्वारा किया जाता है। सरकार से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं ली जा रही है। भोजन पैकेट बांटने में गुरुद्वारा प्रभारी मनजीत सिंह, कमल जीत कौर, कमलाकर सिंह, जेपी यादव, फारुख सरकारी, भुपेंदर सिंह, सुनील, मुकेश और नीता वाजपेयी आदि का सहयोग मिल रहा है।