देश

लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे होंगे अगले आर्मी चीफ

नई दिल्ली
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारतीय सेना के नए चीफ होंगे। इसी साल सितंबर महीने में ही उन्होंने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी संभाली थी। ऑपरेशन और कमांड का लंबा अनुभव रखने वाले लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे मौजूदा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के बाद सबसे सीनियर अधिकारियों में से एक थे।

मौजूदा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। इस तरह से नए साल के मौके पर भारतीय सेना को नए मुखिया मिल जाएंगे। इससे पहले सितंबर 2018 में लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवाणे को ऑपरेशन के लिहाज से महत्वपूर्ण ईस्टर्न कमांड की जिम्मेदारी दे दी गई थी। तब से ही उन्हें अगले आर्मी चीफ की रेस में माना जा रहा था।

अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे जनरल बिपिन रावत?
31 दिसंबर, 2016 को सेना प्रमुख बने जनरल बिपिन रावत के रिटायरमेंट के बाद चीफ ऑफ डिफेंस बनने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार तीनों सेनाओं की एकीकृत कमांड के तौर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति पर विचार कर रही है। इस फोर स्टार पोजिशन वाले पद का ऐलान अगले कुछ ही दिनों में हो सकता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment