मनोरंजन

लता मंगेशकर की तबीयत अब बेहतर है

लता मंगेशकर को वायरल चेस्ट कंजेशन के चलते बीते दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया गया था। इसके पहले भी उनकी टीम और रिलेटिव्स की तरफ से हेल्थ अपडेट्स आ चुके हैं। जिसमें उनकी टीम ने उनकी तबीयत बेहतर होने के बारे में बताया और उनके शुभचिंतकों को धन्यवाद भी दिया।
वहीं उनको लेकर तरह-तरह की नेगेटिव अफवाहें भी चल रही थीं जिस पर लता की टीम की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया कि इन पर ध्यान न दें।

इंटरनल मेडिसिन फिजिशन डॉक्टर प्रतित समदानी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को मंगलवार को बताया था कि लता मंगेशकर के बाएं वेंट्रिकुलर में समस्‍या है और वह न्यूमोनिया से भी पीड़ित हैं। उनकी हालत नाजुक है, लेकिन कुछ सुधार जरूर हुआ है। डॉक्‍टरों का कहना है कि लेफ्ट वेंट्रिकल सबसे ज्‍यादा हार्ट की पम्पिंग पावर की सप्‍लाइ करता है और नॉर्मल फंक्‍शन के लिए यह सबसे ज्‍यादा जरूरी है। इस हालत में दिल के बाएं हिस्‍से को ज्‍यादा काम करना होता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment